Wednesday, September 09, 2009

जीतू- जन्मदिन के बहाने इधर उधर की

http://web.archive.org/web/20140419160336/http://hindini.com/fursatiya/archives/681

37 responses to “जीतू- जन्मदिन के बहाने इधर उधर की”

  1. Dr.Arvind Mishra
    जन्मदिनिया पोस्ट !
  2. seema gupta
    मीनू जी को एवं जीतू जी अनूप भार्गवजी को
    जन्मदिन की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ.
    regards
  3. Irshad
    जीतेन्द्र एक लाजवाब व्यक्ति हैं, बहुत पहले उनके काम से प्रभावित होकर ही मैंने भी एक लेख लिखा था- ‘‘जीतेन्द्र चैधरी जैसा समर्पण कहां से लाए’’। आज ब्लागिंग में जितने नये चेहरे आ रहे है, अनुप जी आप और जीतेन्द्र भाई सरीखे मददगार, उन सब के लिये अंधेरे सुनसान समुन्द्र में राह दिखाने वाले प्रकाश स्तम्भ की तरह से हो। ये बात तो अब हिन्दी ब्लागिंग में आम हो चली है कि लोग अपने ब्लाग लेखन को लेकर अनुप शुक्ला या जीतेन्द्र चैधरी जैसा बनना चाहते है।
  4. बी एस पाबला
    बढ़िया!
    इसी बहाने अनूप भार्गव जी का जनमदिन पता चला। अब तो वे Belated की सूची में चले गए हैं, जो हर माह के अंतिम दिन आती है।
    एक बात अपने हक की लगी कि सितम्बर में पैदा हुये लोग कलात्मक प्रतिभा से युक्त होते हैं। :-)
    ब्लागिंग के चक्कर में जो हो जाए कम है, केक काटना तो …
  5. संगीता पुरी
    मीनू जी , जीतू जी और अनूप भार्गवजी को बहुत बहुत बधाई !!
  6. संजय बेंगाणी
    तीनों महानुभावों को बहुत बहुत बधाई. आपने पोस्ट लिख मारी इससे बड़ा उपहार क्या होगा. तीनो लम्बा जीयें, ताकी ब्लॉगिंग गुलजार रहे….
  7. ताऊ रामपुरिया
    मीनू जी को एवं जीतू जी अनूप भार्गवजी एवम समस्त सितंबरीलालों को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  8. anil pusadkar
    जीतू जी,मीनू जी,अनूप भार्गव जी को जन्म दिन की बधाई और सितंबरिया प्रदूषण फ़ुरसतिया को भी।हम भी आपके साथ वाट लगाने वाले मे शामिल हो जाते अगर एक महिना लेट होते।
  9. घोस्ट बस्टर
    दुष्यंत कुमार की अब तक बिन पढ़ी कविता के लिये धन्यवाद. और सभी सम्बन्धित जनों को जन्मदिन की बधाइयाँ.
  10. kanchan
    जीतेंद्र जी, मीनू जी, अनूप जी सभी को जन्मदिन मुबारक़…..!
    सितंबर में जन्मे लोगों के पास कलात्मक प्रतिभा हो ना हो कलाकाऽऽर बहुत बड़े होते है, ये तो मेरी आजमाई बात है। दूसरी बात जो मैने देखी, दो सितंबर वालों में कभी एक मूल गुण नही होता…. unpredictable…! :)उनमे में सबसे कॉमन चीज ये है कि उनमें कुछ कॉमन नही होता…! ऐसा व्यक्तिगत अनुभवों पर कह रही हूँ…! :)
  11. Saagar
    कविता तो बवाल डाली बन्धु… दिन खुश कर दिया और दिल भी ….
    सबको जन्मदिन की मुबारकबाद… वैसे आपकी भी रेंज कुछ कम नहीं है जनाब! भींगा कर मारते हैं आप…
  12. Lovely
    मीनू जी, जीतू जी और अनूप भार्गव जी को जन्मदिन की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ.
  13. nirmla.kapila
    जीतू जी अनूप जी और मीनू जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
  14. Rashmi Swaroop
    HAPPY BIRTHDAY सबको… जीतेन्द्र जी, अनूप जी और मीनू जी को !
    and… proud to be september babies !
    :)
  15. अजित वडनेरकर
    सभी को जन्मदिन की मुबारकबाद।
  16. वन्दना अवस्थी दुबे
    हमारी तरफ़ से भी जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें सब को. मुम्बई वाली पोस्ट अभी पढी ……लोगों के दिल-दिमाग तरोताज़ा करने में महारथ हासिल है आपको…
  17. प्रत्यक्षा
    सभी को बहुत बधाई !
  18. उन्मुक्त
    जीतेन्द्र जी, मीनू जी, अनूप जी को जन्मदिन की शुभकामनायें।
  19. शशि सिंह
    जीतू भैया और सभी सितम्बरी लाल और लालियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं :)
  20. हर्षवर्धन
    भारत से कुवैत तक सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  21. Pankaj
    मीनू जी को एवं जीतू जी अनूप भार्गवजी को
    जन्मदिन की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ.
  22. Shiv Kumar Mishra
    आप जन्मदिन के बहाने सबकी खबर ले लेते हैं.
    जीतू जी , अनूप जी और मीनू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
  23. Abhishek Ojha
    सभी को जन्मदिन की बधाई ! जन्मदिन के बहाने बढ़िया पोस्ट बन पड़ी है. कुछ पुराने लिंक भी मिल गए.
  24. देबाशीष
    सभी को जन्मदिन की बधाईयाँ! और शुक्रिया फुरसतिया का जो यह सब याद रखते भी और याद दिलाते भी हैं।
  25. MAHAVEER B. SEMLANI
    मीनू जी को एवं जीतू जी अनूप भार्गवजी को
    जन्मदिन की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ.
    ♥♥♥♥♥♥
    पाकिस्तानी ब्लोगरिया कहे छु छु कर रिया है ?
    SELECTION & COLLECTION 
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
  26. हिमांशु
    सभी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई । प्रविष्टि पढ़कर लग रहा है कि इसका कुछ हिस्सा पहले भी पढ़ चुका हूँ ।
    दुष्यन्त कुमार जी की रचना के लिये आभार ।
  27. 09/09/2009 यानि एक साल और कम
    [...] रहता है, जिसमे से एक अफवाह ये है कि हम बड़े कलाकारी व्यक्ति है। ये तो शुकुल की आंखों का भ्रम है, शायद [...]
  28. amit
    जन्मदिन की तीनों को बहुत बधाई :)
    कलात्मक प्रतिभा हो या कलाकारियों से परिपूर्ण – सितंबर वालों में दोनों का ही समावेश होता है, ही ही ही!! :D
  29. Gyan Dutt Pandey
    तीनो जनों को बहुत बधाई जी।
    हम भी सितम्बरी गद्दी वाले हैं। सरकारी खाते में हमारा जन्म दिन भी सितम्बर का है। बॉर्न कलाकार नहीं, बनाये कलाकार!
  30. विवेक सिंह
    सभी जन्मदिनधारियों को शुभकामनाएं,
    आज तो भूतपूर्व ताऊ जी का इण्टरव्यू होना चाहिये था,
    वैसे जन्मदिन साल के जितना ही अन्त में हो उतना ज्यादा लकी होता जाता है, ऐसा हमारा मानना है क्योंकि हमारा 16 नवम्बर को आता है :)
  31. anitakumar
    जीतू जी, मीनू जी और अनूप भार्गव जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…।:)
  32. Priyankar
    जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !
  33. Alpana Verma
    मीनू जी को एवं जीतू जी अनूप भार्गवजी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो…09-09-09!!!!!!!!!!!!!
  34. कुश
    अच्छा है जन्मदिन के बहाने पोस्ट निपटा दिए.. अभी तो सिर्फ केक कटा है.. देखते जाइए ई मुई ब्लोगिंग और क्या क्या करवाती है.. सितम्बरिये के बारे में हम कुछ नहीं कहेंगे जी हम तो विवेक भाई की तरह ठेठ नवम्बरियेहै
  35. GGShaikh
    सही कहाँ अनूप जी कि “बहुत छोटी-छोटी बातें ज़िंदगी में बहुत-बहुत दिन तक
    खुशनुमा एहसास देती रहती है…”.
    इधर-उधर कि बढ़िया रही.
    भले ही ब्लॉग का उनवान ‘फुरसतिया’ हो, प्रायोजित सभी कुछ value based लगे.
    कभी-कभी तो लेखन व सम्पादकीय किसी प्रतिष्ठित पत्रिका-सा…
    *जन्म दिन* की सभी को बधाई.
  36. arun chandra roy
    जीतेंद्र जी, मीनू जी, अनूप जी सभी को जन्मदिन मुबारक़…..दुष्यंत की यह कविता बेहतरीन है.. पढवाने के लिया आभार…
  37. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] जीतू- जन्मदिन के बहाने इधर उधर की [...]

No comments:

Post a Comment